#Panipat #Karnal #Theft #CCTV
Panipat में Samalkha कस्बे में 70 Milestone Dhaba के बाहर Parking में खड़ी Car का दिनदहाड़े शीशा तोड़कर उसमें रखा Bag चुरा लिया गया है। वारदात CCTV में कैद हो गई। कार मालिक जब सामान लेने आया तो उसे वारदात का पता लगा। मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।